पटना : केंद्र सरकार ने आज बिहार को एक बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत बक्सर में दो ताप विद्युत संयंत्रों को मंजूरी दे दी गई। गुरुवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई। इसके बाद बक्सर जिले के चौसा में पावर प्रोजेक्ट्स लगने का रास्ता साफ हो गया है। बताया गया कि बक्सर जिले के चौसा में 660-660 मेगावाट के दो ताप विद्युत संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
इस मामले में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बक्सर थमर्ल पावर प्रोजेक्ट पर मुहर लगी है। करीब 10,439 करोड़ रुपए की लागत से बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट अगले चार से पांच सालों में यानी 2023-24 में बनकर तैयार हो जाएगा। इस परियोजना में 660-660 मेगावाट के दो यूनिट से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इससे बक्सर तथा आसपास के जिलों में रोजगार आने के साथ ही बिजली की निर्बाध आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी।
केंद्रीय मंत्री चौबे ने किया आभार व्यक्त
केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं ऊर्जा मंत्री श्री आरके सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस पावर प्रोजेक्ट के शुरू होने से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। किसानों को फायदा मिलेगा। संपूर्ण क्षेत्र में विकास को पंख लगेगा।