बीडीओ का चालक और क्लर्क को निगरानी ने घूस लेते दबोचा

0

पटना/मुजफ्फरपुर/गोपालगंज : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में कार्रवाई करते हुए दो सरकारी सेवकों को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। पहली कार्रवाई में पटना से आई टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा के प्रखंड विकास पदाधिकारी नील कमल के चालक प्रदीप कुमार को बीडीओ के सरकारी आवास से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया। उधर निगरानी ब्यूरो की एक अन्य टीम ने गोपालगंज के भोरे में रेफरल अस्पताल के वरीय लिपिक नंद किशोर राय को 16 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो से बोचहा प्रखंड के तुर्की गांव की रंगीला खातून ने शिकायत की थी कि प्रखंड विकास पदाधिकारी नील कमल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुक के खाते में राशि भेजने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। ब्यूरो ने ​​​शिकायत की जांच की तो उसने रिश्वत मांगे जाने की बात को सही पाया। इसके बाद निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में बनी टीम ने देखा कि बीडीओ के कहने पर उनके चालक प्रदीप कुमार ने 50 हजार रुपये लिये। उधर गोपालगंज में निगरानी डीएसपी मो.जमीरउद्दीन के नेतृत्व में दूसरी टीम ने भोरे रेफरल अस्पताल के वरीय लिपिक नन्दकिशोर राय को अस्पताल के कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ब्यूरो में पटना के परसा बाजार के चिहुर गांव के मुंशी पासवान ने शिकायत दर्ज करायी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here