सारण : छपरा जिलांतर्गत अमनौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां की सीडीपीओ सरिता कुमारी पर जानलेवा हमला हुआ है। सीडीपीओ के पति ने ही उनपर छुरे से वार किया। हमले में सीडीपीओ जख्मी हो गईं हैं और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रखंड प्रवेशिका समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरिता कुमारी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र स्थित करीम चौक मोहल्ले में सीडीपीओ का आवास है। सीडीपीओ सरिता कुमारी का अपने पति से पूर्व से ही विवाद चल रहा है। आज उनका पति सतीश कुमार अपने वकील के साथ आवास पर पहुंचा तथा तू—तू, मैं—मैं करने लगा। इसी क्रम में पति ने चाकू से सीडीपीओ की गर्दन पर वार कर दिया। सरिता ने अपने बचाव के क्रम में हाथ आगे बढ़ाया तो उनके हाथ में चाकू लग गया। इसके बाद वे स्थानीय सहयोगियों के साथ छपरा सदर अस्पताल पहुंची तथा वहां इलाज के दरमियान उनसे पुलिस ने फर्द बयान लिया। इसमें उन्होंने बताया कि पूर्व से ही पति से विवाद चल रहा है जिसके कारण वे अलग रहते हैं और मामला कोर्ट में है। आज अचानक अपने वकील के साथ घर पहुंचे और इस तरह की घटना घटी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity