वैशाली : राघोपुर में पहली बार AK-56 एसॉल्ट राइफल बरामद की गयी है। पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की जांच जारी है कि बरामद किया गया AK-56 आखिर किस ग्रुप या संगठन से जुड़ा है। तथा इसको यहाँ लाने का मकसद क्या था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के राघोपुर के रुस्तमपुर सहायक थाना क्षेत्र के जाफराबाद गांव से पुलिस ने AK-56 एसॉल्ट राइफल बरामद किया है। पुलिस ने इसकी गोली भी बरामद की है। पुलिस अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। AK-56 एसॉल्ट राइफल बरामदगी जिले में यह पहली घटना है। AK-56 की बरामदगी के संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जाफराबाद में कुख्यात शंकर राय के पास AK-56 एसॉल्ट राइफल छिपा कर रखी गयी है। पुलिस टीम ने उसके बथान से AK-56 राइफल को बरामद कर लिया है। फिलहाल आगे की जांच जरी है। AK-56 राइफल किस ग्रुप या संगठन से जुड़ा है तथा किस उद्देश्य से जिले में लाया गया था। चुनाव से ठीक पहले इसकी बरामदगी से एक बड़ा प्रश्न खड़ा होता है।
(सुजीत सुमन)