सरकारी कर्मियों व पेंशनधारियों को तोहफा, डीए में 3 फीसदी वृद्धि

0
file photo

पटना : बिहार सरकार ने आज सरकारी सेवकों और पेंशनधारियों के लिए अपना पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ता में भारी इजाफा कर दिया। कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है।
इस निर्णय के बाद छह लाख से अधिक राज्यकर्मियों एवं पेंशनधारियों को जनवरी से 3 प्रतिशत की बढ़ी दर पर महंगाई भत्ता मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में महंगाई भत्ता की दर जनवरी 2019 से 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार बढ़ी दर पर महंगाई भत्ता के भुगतान से सरकारी खजाने पर मासिक 150 करोड़ रुपये खर्च बढ़ने का अनुमान है। चालू वित्तीय वर्ष में राज्य​कर्मियों के वेतन पर 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का और पेंशन पर 16 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ने का अनुमान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here