10 हजार लीटर कच्ची शराब, 100 ड्रम व अन्य उपकरण पुलिस ने किया नष्ट

0
Police destroyed raw materials, drums being used for liquor production

वैशाली : वैशाली जिले में आए दिन शराब व शराब बनाने के उपकरण पुलिस जब्त कर रही है। राघोपुर थाने तथा रुस्तमपुर ओपी थाने की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दियारा में गंगा नदी के किनारे देशी शराब की भठ्ठी संचालित करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर रविवार को दर्जनों से ऊपर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। वहीं राघोपुर थाना क्षेत्र के मिरमपुर गोढियारी दियारे के नदी किनारे में रविवार को राघोपुर थाने की पुलिस ने देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया, इस दौरान 6 शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया। पुलिस ने 10 हजार लीटर कच्चा जावा और शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया है। पुलिस ने लगभग 100 खाली ड्राम को आग लगाकर जला दिया। पुलिस ने यह अभियान सुबह 11:30 बजे से लेकर 3:45 बजे तक चलाया। यह जानकारी देते हुए राघोपुर थाना अध्यक्ष फिराज हुसैन ने बताया कि रविवार की सुबह 9:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मिरमपुर गोढियारी के गंगा नदी के किनारे के दियारे में 6 अवैध शराब की भट्ठियाँ संचालित हो रही हैं। सूचना के आधार पर मिरमपुर गोढियारी दियारे की नदी के किनारे में पुलिस ने 6 अवैध शराब भठ्ठीयों को घ्वस्त कर दिया और 10000 लीटर कच्चा जावा तथा शराब बनाने वाले ड्राम में महुआ नदी के किनारे पुलिस को मिला। पुलिस ने सभी बरामद सामानों को नष्ट कर दिया है। वहीं रुस्तमपुर ओपी थाने के थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि हैमतपुर जमालपुर जफराबाद गंगा नदी के दियारे में देशी शराब की भट्टी संचालित करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 7 देशी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया और 3000 लीटर कच्चा जावा तथा शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी वहां से भाग निकले। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि देशी शराब के भट्ठियीं का संचालन कौन करता है इसका पता पुलिस लगा रही है। पता चलते ही शराब कारोबारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here