वैशाली : राघोपुर प्रखंड के मलिकपुर पंचायत में नाराज उपभोक्ताओं ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा राशन तथा केरोसिन नहीं मिलने के कारण जमकर हंगामा किया। मलिकपुर पंचायत के उपभोक्ताओं का आरोप था कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार शीला देवी वरीय पदाधिकारी से मिलकर राशन तथा किरासन तेल की कालाबाजारी कर देती हैं। कभी भी जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर राशन तथा किरासन तेल नहीं दिया जाता है। उपभोक्ता मलिकपुर पंचायत निवासी मुनिया देवी, चमेलीया देवी, शिव कुमारी देवी, रासो देवी, सीमा कुमारी ने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार शीला देवी द्वारा 7 महीनों का राशन बकाया होने पर भी 2 महीने का राशन तथा किरासन तेल देकर 5 महीनों का राशन जबरदस्ती कार्ड पर भर दिया जाता है। हंगामा कर रही उपभोक्ता रेखा देवी ने बताया कि पिछले 5 महीनों से उन लोगों को जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा केरोसिन तेल नहीं दिया जा रहा है। जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं उच्च अधिकारियों की मिली भगत से राशन तथा केरोसिन तेल महंगे रेट में खुले बाजार में कालाबाजारी कर बेच दिया जाता है। उपभोक्ता द्वारा इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा एसडीओ हाजीपुर से करने पर उनके द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले 1 वर्ष में दर्जनों से अधिक आवेदन संबंधित अधिकारी के कार्यालय में दिए गए लेकिन जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर एक भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 7 महिनीं में एक बार किसी को 1 लीटर तो किसी को 2 लीटर केरोसिन तेल जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा देकर बाकी बचे तेल को बाजार में बेच दिया जाता है। राशन भी 50 किलो की जगह बोड़े में 35 से 40 किलो ही दिया जाता है। राघोपुर प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा खुलेआम मनमानी की जाती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलर की इस मनमानी में इन्हें कहीं न कहीं उच्च अधिकारियों की मदद अवश्य मिलती है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत करने पर बड़े पदाधिकारी जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर कार्रवाई करने की जगह पैसा लेकर चुप्पी साध देते हैं। लगातार शिकायत के बावजूद जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर कार्रवाई नहीं होने से डीलर का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
(सुजीत सुमन)