Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

एनडीए की रैली होगी यादगार

पटना : एनडीए की 3 मार्च को होनेवाली रैली कई मायनों में खास हो सकती है। एनडीए की रैली भले ही 3 मार्च को होनेवाली हो लेकिन रैली को सफल बनाने के लिए अभी से ही इसकी जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी गई है। मोदी सरकार के नेतृत्व में पुलवामा आतंकवादी घटना का जिस तरह से बदला लिया गया है उससे पूरे देश मे जबरदस्त उत्साह और जोश दिखाई दे रहा है। लगभग सभी राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है। यदि रैली की बात की जाए तो लगभग पटना के सभी प्रमुख चौक-चौराहें संकल्प रैली के पोस्टर-बैनर से पट गए हैं। बेली रोड के सचिवालय से लेकर इनकम टैक्स चौराहे तक भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं की तस्वीरों वाली पोस्टर दिख रहे हैं। कुछ पोस्टरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव की तस्वीरे देखी जा सकती हैं। कुछ पोस्टरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सी तस्वीर भी दिखाई दे रही है। तो वहीं कुछ पोस्टरों में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय,नंद किशोर यादव नज़र आ रहे हैं। अब बात करते हैं एनडीए नेताओं वाली पोस्टरों और बैनरों की। बिहार में भाजपा की सबसे बड़ी पार्टनर और सत्तारूढ़ दल जदयू भी 3 मार्च को लेकर बहुत उत्साहित दिख रही है। तारामंडल के पास एक बहुत बड़ा पोस्टर दिख रहा है जिसमे नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार समेत कई बड़े चेहरे नज़र आ रहे हैं। कुछ पोस्टरों में सिर्फ जनता दल यूनाइटेड के नेता दिख रहे हैं। जिस तरह से बिहार भाजपा ने रैली को सफल बनाने हेतु कई रथों को रवाना किया और लोगों से रैली में आने के लिए जनसंपर्क कर रही है उसी तरह जनता दल यूनाइटेड ने भी कई रथों, गाड़ियों को शहर के विभिन चौक चौराहों पर घुमा-घुमाकर प्रचार कर रही है। लोकजनशक्ति पार्टी भी पटना में होनेवाली 3 मार्च की रैली को सफल बनाने के लिए कई तैयारियां कर रही हैं। कई प्रेस कॉन्फ्रेंस करके और कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाकर कार्यकर्तओं से अपील कर रही है। अभी हॉल ही में भाजपा ने रैली को सफल बनाने के लिए भूपेंद्र यादव ने बहुत बड़ी बैठक की थी। भूपेंद्र यादव ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा था कि घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें। इसके अलावे भाजपा के पटना कार्यालय में इसी मुद्दे पर बैठके हो चुकी हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि 3 मार्च की पटना में होनेवाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान समेत भाजपा और एनडीए के बड़े-बड़े दिग्गज़ एक साथ एक ही मंच पर नज़र आएंगे तो देश और प्रदेश की राजनीति का रुख किस दिशा की ओर ले जाएगा।

(मानस द्विवेदी)