वैशाली : प्रधानाध्यापक के देर से आने के विरोध में अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने राजकीय मध्य विद्यालय अगरपुर उर्दू में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद बीईओ कार्यालय लालगंज से स्कूल पहुंचे बीआरपी मो. अलाउद्दीन द्वारा अनुपस्थित शिक्षकों के उपस्थिति पंजी पर लाल पेन से निशान लगाने के बाद ही लोग शांत हुए। हंगामे के कारण पढ़ाई भी बाधित हुई।
इस सम्बन्ध में स्कूल के प्रधानाध्यपक रामानुज प्रसाद ने बताया कि जो भी शिक्षक—शिक्षिकाएं देर से आते हैं, वे अपने आने का समय भरते हैं। जब से मैं स्कूल प्रधान बनकर आया हूँ, स्कूल का संचालन सरकार व विभाग के अनुसार करवा रहा हूँ। उन्होंने कहा की यह स्कूल उर्दू नाम से अवश्य है, पर इसमें सभी धर्म के बच्चे पढ़ते हैं और सरकार के प्रावधानों के तहत हम प्रार्थना व विद्यालय के संचालन को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज सोमवार है इसलिए दूर के शिक्षक शिक्षिकाएं जो शनिवार को अपने घर चले जाते हैं आज उनके आने में किसी कारणवश देरी हुई है।अभी ठंढ के समय को देखते हुए विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 10:00 बजे से 03 बजे तक वर्ग का संचालन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षिकाएं गीता कुमारी 09:32 बजे, वंदना कुमारी 10:00 बजे, मेनका भूषण 09:35 बजे स्कूल आ गए थे। परन्तु, ग्रामीणों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए उन्हें स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया और 10:10 में स्कूल पहुंचे बीआरपी मो. अलाउद्दीन ने उनके उपस्थिति पंजी पर लाल लगा दिया है। उन्होंने कहा कि हलाकि मैं खुद 10:15 बजे स्कूल आया और मेरे उपस्थिति पंजी पर भी लाल लगाया गया है।
स्कूल में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मो. साजीद हुसैन, हैदर अली, शाहवाज खान, मो. सफ़दर, मो. दानिश, मो. सहिद खान, मो. तौसीफ, मो. तनवीर, मो. आसिफ, मो. अकरम आदि दर्जनों लोग शामिल थे। इस सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष व नगर पंचायत लालगंज के वार्ड संख्या 03 के वार्ड पार्षद अशोक कुमार ने कहा कि लोगों का कहना है कि स्कूल में हिन्दू छात्र छात्राओं के नामांकन का तथा राष्ट्रगान का कुछ शिक्षकों द्वारा विरोध किया जाता है, जिससे स्कूल राजनीति का शिकार हो रहा है। जिसकी जाँच कर कारवाई की जानी चाहिए। इस सम्बन्ध में प्रखड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जाँच कर नियम संगत करवाई की जायेगी।
…………..
अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले दो के विरुद्ध जुर्माना
बिदुपुर के मजलिशपुर गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले दो के विरुद्ध जुर्माना किया गया है एवं उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुधांशू भूषण के नेतृत्व में मजलिशपुर गांव के मनोज हतो तथा संजय महतो को 29653 करके अलग-अलग कुल 59306 रुपये जुर्माना किया गया है। इस मामले में कनीय अभियंता के द्वारा लिखित आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। एफआईआर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
…………..
बाइक से धक्का लगने से साइकिल सवार की मौत
बिदुपुर थाने के ही अंधरवारा मझौली मार्ग पर बाइक से धक्का लगने से साइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत के बाद एफआईआर दर्ज कराई गयी है। मृतक के भाई बरांटी ओपी अंधरवारा निवासी अरविंद कुमार राय के बयान पर बिदुपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है। एफआईआर में बाइक सवार छोटू कुमार और दीवान सिंह पर तेजी से बाइक चलाकर धक्का मारने का आरोप लगाया गया है।मालूम हो कि बीते 9 फरवरी को छोटू कुमार और दीवान सिंह सड़क के किनारे घायल बेहोश मिले थे और उसे बिदुपुर पीएचसी में लाया गया था जिसे प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया था।
(सुजीत सुमन)