एसपी ने रसूलपुर के थाना अध्यक्ष को सस्पेंड किया
सारण : छपरा के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने क्राइम कंट्रोल में फेल होने को लेकर रसूलपुर के थाना अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने नए थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को रसूलपुर में अपराध पर नकेल की जिम्मेदारी दी है। बताया जाता है कि पिछले दिनों चार दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को लेकर एसपी ने यह कदम उठाया है। पूर्व थाना अध्यक्ष राधा मोहन पंडित की लापरवाही के कारण घटना घटी जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने इस तरह की कार्रवाई की। वहीं नए थानाध्यक्ष ने योगदान देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति, नशा मुक्ति तथा अपराध पर नियंत्रण करना मेरी प्राथमिकता होगी।
रिमांडहोम में दो बाल कैदी भिड़े, एक जख्मी
सारण : छपरा जिलांतर्गत भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित बाल रिमांड होम में दो कैदियों के बीच हुई जमकर मारपीट में एक बाल कैदी के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायल कैदी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल कैदी गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र स्थित दिघवा दुबौली गांव निवासी बताया जाता है। जबकि घटना के संबंध में यह बताया जाता है कि पूर्व से रह रहे कैदियों के द्वारा नए कैदी को वहां देखकर उसे डराया धमकाया जाता था। उसका सामान दूसरे कैदी द्वारा छीन लेने के कारण विवाद शुरू हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
हीरो कप शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
सारण : छपरा गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 14वें हीरो कप शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओपन वर्ग में रवि कुमार ने जबकि अंडर-12 में प्रेम कुमार ने खिताब जीता। शतरंज संघ के संरक्षक संजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, आयोजन समिति के यशपाल सिंह, जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि जिला शतरंज हीरो कप प्रतियोगिता का आयोजन हर महीने के अंतिम रविवार को होगा। अन्य प्रतिभागियों में शिवम आनंद आदित्य कुमार, सागर कुमार, सुमन कुमार, मोहित कुमार सोनी, निकेश कुमार, आयुष कुमार, अश्विनी गिरी सनी कुमार सिंह, हर्ष राज , रोहित कुमार राय , समीर आलम, जैफ, वर्षा स्वराज, भूमि गिरी आदि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा मेरिट में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
रेल ट्रैक पर युवक का शव मिला, हत्या की आशंका
सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्रामीण रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। बताया जाता है कि युवक की हत्या कर चेहरे को प्रहार से बिगाड़ दिया गया है। रेलवे ट्रैक पर शव को फेंक कर मामले को रेल दुर्घटना का शक्ल देने की कोशिश की गई है।
बाईक—पिकअप की टक्कर में दो जख्मी
सारण : छपरा जिलांतर्गत रिवीलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के समीप मोटरसाइकिल और पिकअप की आमने—सामने हुई टक्कर में दो व्यक्ति जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं बताया जाता है कि दोनों युवक बारात से लौट रहे थे। इसी क्रम में यह घटना घट गई।