पटना : बिहार भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष और बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन ने दावा किया की इस बार की गांधी मैदान में होनेवाली रैली पिछले सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। रैली को सफल बनाने के लिए भाजयुमो सभी पंचायतों में बैनर, पोस्टर तथा घर-घर जाकर लोंगो से संपर्क करेगी और रैली में आने का निमंत्रण देगी। उन्होंने कहा कि अभी से ही यहां के युवाओं में प्रधानमंत्री को सुनने का क्रेज़ दिख रहा है। 2014 के चुनाव में भी युवाओं ने एनडीए को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर यहां के युवा नरेंद्र मोदी को जिताने का काम करेंगे। नितिन नवीन ने कहा कि बिहार के हर गांव, हर कस्बे, हर शहर से लाखों की संख्या मे लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे। “सबका साथ सबका विकास” के साथ चलनेवाले प्रधानमंत्री का पांच साल का कार्यकाल सफलतम व उनका यशस्वी व्यक्तित्व विश्व स्तर पर सफल नेतृत्वकर्ता की जो बनी है इससे युवाओं में उनकी अच्छी छवि बनी हैऔर युवाओं में उनके प्रति गज़ब का उत्साह है। बिहार के सभी जिलों में जिला अध्यक्षो के नेतृत्व में प्रचार रथ निकलेगा। नितिन नवीन ने आगे 3 मार्च की होनेवाली रैली के लिए बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थाओं, छात्रावास, कोचिंग सेंटर में जाकर युवाओं को रैली में आने का आवाहन करेंगे। रैली से एक दिन पहले 2 मार्च को मोटरसाइकिल रैली निकाला जाएगा। बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय भी उस मोटरसाइकिल रैली में रहेंगे उन्होंने बताया कि 26 फरबरी को सभी जिलों में इसी के मद्देनजर बैठक की जाएगी।
(मानस द्विवेदी)