22 फ़रवरी : अरवल की मुख्य ख़बरें

0

 शरू हुआ दो द्विवसीय कृषि मेला

राहुल : शहर के संयुक्त कृषि भवन में दो द्विवसीय कृषि मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रभारी जिला पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि किसानों के समृद्धि के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। ताकि किसान इस योजना का लाभ उठाकर अधिक से अधिक उत्पादन के साथ-साथ मुनाफा कमा सकें किसानों को उन्नत खेती करने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कृषि यंत्र के साथ-साथ उन्नत बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराई जाती है। किसानों को नई तकनीक से खेती करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जिसका लाभ दिखने लगा है। इन्होंने किसानों को जैविक खाद उपयोग करने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि इसके उपयोग से यहां खेतों की नमी बरकरार रहती है। वहीं फसल की गुणवत्ता भी बरकरार रहती है। रसायनिक खादों का अधिक प्रयोग करने से खेतों की नमी गायब हो जाती है। उत्पादित फसल की गुणवत्ता मैं भी कमी आ जाती है। जिसे उपयोग करने पर शरीर के अंदर तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कृषि विभाग से जुड़े सभी कर्मियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अधिक से अधिक किसानों के बीच में जानकारी देने के लिए आह्वान किया ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, किसान भूषण राम, जन्म सिंह के अलावे सभी कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकार मौजूद रहे।

(राहुल हिमांसु)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here