410 बोतल शराब लदे वाहन के साथ एक गिरफ्तार
नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में देर रात गश्ती कर रही पुलिस ने 410 बोतल शराब लदे सूमो वाहन के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे एएसआई मणिलाल पासवान ने बताया कि शराब से भरी टाटा सुमो गाड़ी जो झारखंड की ओर से आ रही थी। जिसे शक के आधार पर हरदिया के समीप रूकने का इशारा किया गया तो गश्ती दल पर चालक की नजर पड़ते ही वह हड़वड़ाहट में गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने लगा। जिसे हरदिया मोड़ के समीप पीछा करते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े गए बीआर 01 एपी 7415 की जांच की गई तो उसमें झारखंड निर्मित विदेशी शराब की 750 एमएल के 228 बोतल और 175 एमएल के 182 बोतल शराब बरामद किया गया। सूमो वाहन के साथ कारोबारी सह चालक नालंदा जिला के मिल्की गांव निवासी सुग्रीव पासवान को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एएसआई मणिलाल पासवान ने बताया कि पकड़े गए कारोबारी को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष समेत तीन निलम्बित
नवादा : एसपी हरि प्रसाथ एस ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। एसपी हरि प्रसाथ एस ने कहा है कि अगर पुलिस विभाग में कोई भी कर्मचारी या अधिकारी काम में लापरवाही बरतेंगे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार और मुंशी धर्मेंद्र पांडेय को निलंबित किया है। स्टेशन डायरी अपडेट नहीं रहने पर एसपी ने नाराजगी जताते हुए दोनों को निलंबित कर दिया। फिलहाल उसी थाना के अनि नरेंद्र कुमार को थाने की कमान दी गई है। दूसरी ओर सिरदला थाना के अनि प्रभुनाथ सहनी को भी कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है।
युवती से छेड़खानी में युवक गिरफ्तार
नवादा : पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के धेवधा गांव में युवती पर भद्दा कमेंट करना युवक को महंगा पड़ा। युवती की मां ने पकरीबरावां थाना में इसकी शिकायत करते हुए दस लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला मंगलवार की शाम का है। जहां कुछ मनचले मोबाइल पर गाना सुनते हुए पड़ोस की लड़कियों पर भद्दा कमेंट कर रहे थे। लड़कियों ने जब अपने परिजनों से इस बात की शिकायत की तो मामला बढ़ गया और गाली-गलौज होने लगी। इस बीच गांव की मंजू देवी ने पकरीबरावां थाना में पड़ोसी महेश महतो सहित दस लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेश महतो को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
566 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
नवादा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के बधार व बाजार में अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 566 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को अकौना बाजार में उदय यादव द्वारा विदेशी शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ छापामारी कर अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। गांव के बधार में एक खेत में लोहे के बक्से में रखी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की जारही है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सड़क दुर्घटना में राजद नेता की मौत
नवादा : वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाघी गांव के राजद नेता अशोक यादव को अपराधियों ने गोलीमार हत्या कर शव को बाघीवरडीहा मोङ के पास फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मामला सड़क दुर्घटना का है न कि हत्या का। मृतक के पिता सुखदेव यादव के अनुसार अशोक राजद का पंचायत अध्यक्ष था तथा अपराधियों के निशाने पर था। देर शाम बिजली मोटर पम्प ठीक करने के बाद वह वहां से चला लेकिन घर नहीं पहुंच सका। सुबह सदर अस्पताल में उसका शव देखा, उसके सर पर गोली का निशान है। हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि यह हत्या का नहीं बल्कि पथ दुर्घटना में मौत का मामला है। मौत पोल से टकराने के कारण हुई है। बावजूद पिता के आरोपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(रवीन्द्र नाथ भैया)