वैशाली : एनएच 22 पर भगवानपुर थाना के रतनपुरा मठ के समीप गुरूवार की सुबह विपरीत लेन से भुसा लोड कर आ रहे एक ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवक को कुचल दिया। बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई एवं दुसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच सड़क जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम के कारण मैट्रिक परीक्षार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई परीक्षार्थी समय से केंद्र पर पहुंचने के लिए गाँव की संकरी सड़कों से भागते नजर आए।
बताया जाता है कि मृतक बीस वर्षीय ब्रज मोहन राय भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी उपेंद्र राय का पुत्र था जबकि घायल युवक रमेश कुमार भी रतनपुरा गांव निवासी दिनेश्वर राय का पुत्र है। स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि दोनों बाइक सवार युवक सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान विपरीत दिशा से भूसा लोड कर भगवानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही दोनों युवक सड़क पर पलट गए और ट्रक चालक ने ट्रक को भगाने के चक्कर में एक युवक को बुरी तरह कुचल डाला, जिससे युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना के घंटो बाद स्थानीय थाना पुलिस एवं सीओ ने घटना स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर शांत किया एवं सीओ ने आपदा विभाग से मृतक के परिजन को चार लाख का चेक दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा तथा यातायात को सुचारु रूप से चालू करवाया। इस सारे घटनाक्रम के दौरान करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। मौके पर पंचायत के मुखिया गौरी शंकर पांडेय ने कबीर अंत्येष्टि का तीन हजार रुपया मृतक के परिजन को दिया।
(सुजीत सुमन)