Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सहरसा

न्याय सबके लिए पर हुई संगोष्ठी

सहरसा : अधिवक्ता कल्याण मंच के बैनर तहत् अनुमंडलीय अधिवक्ता संध, सिमरी वख्तियारपुर, सहरसा के प्रागंण में विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर संगोष्ठी ” न्याय सबके लिए ” का  आयोजन संध के अध्यझ श्री किशोरी प्रसाद केशरी की अध्यझता में की गई। संचालन संध के सचिव मिथलेश कुमार भगत ने किया, जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सहरसा के पैनल अधिवक्ता सह् जिला बाल कल्याण समिति के पैनल अधिवक्ता सह् अधिवक्ता कल्याण मंच के संयोजक आदित्य ठाकुर ने न्याय सबके लिए में कहा कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर दिनांक 9 मार्च, 2019 को व्यवहार न्यायालय, सहरसा के प्रागंण में राष्ट्रीय लोक अदालत की आयोजन होनी हैं। जिसमे सस्ता, सुलभ व सबको न्याय की आयोजन होनी हैं। जिसमे सुलहनीय आपराधिक मुकदमा के अलावे भी अन्य वाद समझौता के आधार पर समाप्त हो सकती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायलय की सुलहनीय वाद को अधिक से अधिक सम्पादन हो, इसके लिए अधिवक्ता कल्याण मंच के बैनर तले मार्च, 2019 के प्रथम शनिवार को (रन फॉर जस्टिस) न्याय की दौड़ का आयोजन की जायेगी, जिसमे सहरसा जिला के सभी जनप्रतिनिधि से लेकर आम जनता से अपील कर जागरूक किया जायेगा। व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा न्याय देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे इसके लिए प्रत्येक जिला न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का गठन किया गया है। न्यायालय के द्वारा ही अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार का गठन किया गया है। जिसमे देश के गरीब, दलित से लेकर देश के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचे,  इसके लिए गठन किया गया है। संगोष्ठी में अनुमंडलीय अधिवक्ता संध के दर्जनो अधिवक्ताओ ने भाग लिये।

(आदित्य ठाकुर)