बिहार में जेल ‘सजा नहीं मजा’ कैसे? वायरल वीडियो से जानें

0

पटना : बिहार के जेल एकबार फिर सुर्खियों में है। इस बार आरा जेल में कैदियों की पार्टी सुर्खियां बनी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिये हैं।
कारा महानिदेशालय तब हरकत में आया जब आरा जेल में हाल में हुई एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कैदी पार्टी मनाते दिख रहे हैं।
आरजेडी के विधायाक भाई बिरेन्द्र का आरोप है कि बिहार में जेलों की स्थिति और अंदर की व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। शायद यही कारण है कि कई अपराधी जेल को ही अपनी ऐशगाह और आरामगाह दोनों मानते हैं। जेल के अंदर उन्हीं का हुक्म चलता है, और उन्हीं की तूती बोलती है।
इस कड़ी में यह नया मामला भोजपुर से आया है जहां जेल के अंदर से आए तीन वीडियो ने पूरी तस्वीर साफ कर दी है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेल के अंदर कैदी खुलेआम फोन पर बातचीत और पार्टी मनाते हुए दिख रहे हैं। ये वायरल वीडियो आरा मंडलकारा का बताया जा रहा है। इस वीडियो ने कारा एवं ज़िला प्रशासन दोनों को सकते में डाल दिया है। वायरल वीडियो कब का है, इसकी भी जानकारी नहीं हो सकी है। प्रशासनिक सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए कैदी खुलेआम मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे हैं और पंगत में बैठकर पार्टी मना रहे हैं।
भोजपुर के एसपी आदित्य कुमार ने भी मामल की जांच किये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। इसके पूर्व नालंदा, सीतामढ़ी एवं शिवहर जिलों के अधीक्षक विशेष कैदियों को सुविधा देने के सवाल पर निलंबित किये जा चुके हैं।
जहां नालंदा के जेल अधीक्षक पर आरोप था कि उन्होंने जेल में बंद आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव को पार्टी आयोजित करने की छूट दी, वहीं शिवहर एवं सीतामढ़ी जेल अधीक्षकों पर कुख्यात संतोष झा एवं उसके गुर्गों को जेल के अंदर विशेष सुविधा मुहैय्या कराईं। इसके अलावे कई जेल अधीक्षक भी जांच के दायरे में हैं। मालूम हो कि पूर्व में भी शहाबुद्दीन से बिहार सरकार के मंत्री के मुलाकात का फोटो अखबारों में आने, जेल में रहते शहाबु​द्दीन द्वारा लालू यादव से फोन पर बात और वहां से निर्देश आदि देने के मामलों को लेकर भी बिहार का जेल प्रशासन सुर्खियां बटोर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here