एनडीए की संकल्प रैली होगी एतिहासिक : भुवन
मोतिहारी : आगामी तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली एनडीए की संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी। जिसमें जिले के 27 प्रखंडों से जदयू के 50,000 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे। उक्त बातें जदयू के जिला कार्यालय में आयोजित पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं विधान सभा नेताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भुवन पटेल ने कही। श्री पटेल ने बताया कि उस रैली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान मुख्य रूप से एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बैठक में जदयू के प्रदेश संगठन सचिव जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से तीन मार्च संकल्प रैली लोकसभा चुनाव के लिए कमरकस तैयार रहने को कहा। बैठक में बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, राम पुकार सिन्हा, राज किशोर ठाकुर, अवधेश राम, लव किशोर निषाद, अमरेंद्र सिंह, कुणाल पटेल, सुनील भूषण, कैप्टन हमीद, ब्रिज बिहारी पटेल, मोहम्मद शकील, अजय पटेल, प्रमोद पासवान, दीपक ठाकुर, अजय पटेल, निर्भय श्रीवास्तव, सुनील पटेल, निहाल अख्तर सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे बैठक के अंत में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि पार्टी कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखकर दी गई।
(राजन दत्त द्विवेदी)