पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि आगामी तीन मार्च को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली रैली ऐतिहासिक होने के साथ-साथ राजनैतिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण साबित होने जा रही है। भाजपा उपाध्यक्ष ने बताया कि हमारी पार्टी हमेशा बैठके करते रहती है। संगठन को मजबूती प्रदान करने और भाजपा के विस्तार पर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी। लेकिन फिलहाल सबसे ज्यादा फोकस तीन मार्च को होने वाली एनडीए की रैली पर ही होगी।
भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश और पंकज सिंह ने बताया कि कल की बैठक में भाजपा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सशील कुमार मोदी समेत सभी वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। चुनाव के लिहाज से और संगठन के लिहाज से भी बिहार महत्वपूर्ण है। बैठक में ऐसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शाम पांच बजे से भूपेंद्र यादव विधायकों और विधान पार्षदों के साथ भी बैठक करेंगे।
(मानस द्विवेदी)