नयी दिल्ली/पटना : बिहार में दरभंगा से सांसद और बीजेपी के निलंबित नेता कीर्ति आजाद ने आज अपने पिता भागवत झा आजाद की पार्टी कांग्रेस का हाथ थाम लिया। नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कीर्ति ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कीर्ति आजाद ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया। मालूम हो कि
कीर्ति आज सुबह दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और विधिवत रूप से कांग्रेसी बन गए। बता दें कि कीर्ति आजाद दरभंगा के सांसद हैं। वो लगातार तीन लोकसभा चुनाव से जीतते हुए आ रहे हैं। पार्टी के खिलाफ जाने और विरोध में लगातार आवाज उठाने की वजह से बीजेपी ने उन्हें निष्काषित कर दिया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कीर्ति आजाद कांग्रेस के टिकट पर दरभंगा से चुनाव लड़ सकते हैं।