पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड को लेकर आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। बजट सत्र के दौरान आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने सीएम नीतीश कुमार का इस मामले में नाम सामने आने के बाद उनका इस्तीफा मांगा। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा के साथ—साथ विधान परिषद में भी सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के सभी सदस्य सदन से बाहर हंगामा कर रहे हैं। बिहार विधान परिषद में प्रश्नकाल शुरू होते ही प्रतिपक्ष ने पॉक्सो कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बलिकागृह कांड में संलिप्तता की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की। राबड़ी देवी के नेतृत्व में प्रतिपक्ष बेल में आ गया और हंगामा करने लगा। लगभग 10 मिनेट तक सभा की कार्यवाही ठप रही। हंगामा और नारेबाजी के बाद सदस्य अपने आसान पर बैठ गए। इसके बाद कार्यवाही फिर शुरू हो गयी।
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने विधानसभा के बाहर हंगामे के दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार के नार्को टेस्ट कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का नार्को टेस्ट कराने के बाद ही शेल्टर होम कांड में दूध का दूध और पानी का पानी हो पायेगा। राजद के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार मेहता ने इस मामले को काफी सेंसिटिव बताते हुए सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity