Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बेगुसराय राजपाट

पुलवामा की आग के बीच बिहार में विकास की बारिश

पटना/बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेगूसराय के बरौनी में 33 हजार करोड़ की कई सरकारी योजनाओं का लोकार्पण किया। रिमोट कंट्रोल के जरिए पटना मेट्रो रेल परियोजना, नमामि गंगे की चार परियोजनाओं, स्वास्थ्य मंत्रालय की परियोजनाओं समेत 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बिहार की राजधानी पटना को आज मेट्रो की सौगात मिली। इस मौके पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर जो आग देश की जनता के दिलों में है, वही आग उनके भी दिल में है। पीएम ने पुलवामा में शहीद हुए पटना के जवान संजय कुमार सिन्हा व भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर और बेगूसराय से सांसद रहे भोला ठाकुर को भी याद किया।

पटना में मेट्रो रेल का शिलान्यास

इस दौरान पीएम के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे। 13 हजार 365 करोड़ की लागत से बनने वाला पटना मेट्रो बिहार में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तस्वीर बदलकर रख देगा। इस परियोजना की लंबाई 31.39 किलोमीटर होगी। पीएम ने कहा कि वह पटनावासियों को बधाई देते हैं क्योंकि पाटलिपुत्र अब मेट्रो रेल से जुड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि 13 हज़ार करोड़ रुपये की इस परियोजना को वर्तमान के साथ भविष्य को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है, ये मेट्रो प्रोजेक्ट तेजी से विकसित हो रहे पटना शहर को नई रफ्तार देगा। बरौनी में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिफाइनरी विस्तारीकरण योजना की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने पटना-रांची के लिए एसी ट्रेन का भी उद्घाटन किया।

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

13,365 करोड़ की लागत से पटना मेट्रो परियोजना, 22 शहरों की जलापूर्ति योजना, 96 किमी की सीवरेज परियोजना, 1424 करोड़ की अमृत परियोजना, बरौनी रिफाइनरी क्षमता विस्तार, 277.70 करोड़ की लागत से करमलीचक सीवरेज नेटवर्क, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का पटना-मुजफ्फरपुर तक विस्तार, 60.22 करोड़ की लागत से सुलतानगंज एसटीपी, आईएंडडी,बरौनी रिफाइनरी में एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट अमोनिया-यूरिया उर्वरक काम्पलेक्स का शिलान्यास, 58.42 करोड़ की लागत से बाढ़ एसटीपी, आई एंड डी, 60.79 करोड़ की लागत से नौगछिया-एसटीपी, आईएंडडी, 1427.14 करोड़ की लागत से अमृत योजना के तहत 22 शहरों की जलापूर्ति और एक ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास । इनके अलावा इन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया 243.27 करोड़ रुपये की लागत से पटना रिवर फ्रंट फेज-1, पटना-रांची एसी साप्ताहिक ट्रेन, जगदीशपुर- हल्दिया और बोकारो- धामरा गैस पाइपलाइन, पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, बरौनी-कटिहार-कुमेदपुर, मुजफ्फरपुर-सुगौली-बेतिया, सुगौली-रक्सौल, फतुहा-इस्लामपुर, बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड का विद्युतीकरण।