Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

17 फरवरी को नवादा की प्रमुख खबरें

पैरों से विकलांग युवक को 2 वर्षों से दौड़ा रहे अफसर

नवादा : ज्यूरी पंचायत अंतर्गत डुमरी गांव के रामचन्द्र सिंह के 35 वर्षीय दिव्यांग पुत्र आशुतोष कुमार को पकरीबरावां प्रखंड के अफसर दो वर्षों से लगातार दौड़ा रहे हैं। वह भी कमर के सहारे लगभग 16 किलोमीटर की दूरी तक। पेंशन के लिए अफसरों की लालफीताशाही के चलते उसे यह सफर तय कर पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय पहुंचना पड़ता है। अपनी दुखभरी दास्तान सुनाते हए उसने कहा कि मैं वर्ष 2016 से अपने बंद पेंशन को चालू करवाने के लिये प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं। परन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सरकार की सभी योजनाओं से वंचित हूं। फिलहाल हमें पेंशन, राशन, साइकिल की सख्त जरूरत है। मैंने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से भी सम्पर्क किया परन्तु किसी ने मदद नहीं की। काफी आरजू विनती कर गांव वासियों या फिर अपने कोई सगे-सम्बन्धी से सहयोग लेकर यहां तक पहुंच पाता हूँ।
फरवरी 2016 तक पेंशन की राशि प्राप्त हुई लेकिन उसके बाद बन्द हो गई। मैं जब भी आता हूँ तब बैंक खाता से लेकर आधार कार्ड आदि देता हूँ। परन्तु कुछ भी नहीं हो पाता है। आज भी मैं दिनभर भूखे-प्यासे प्रखंड कार्यालय में रहा बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला।

पुलवामा शहीदों के सम्मान में आज भी बाजार रहा बंद

नवादा : पुलवामा के शहीदों के सम्मान में नवादा बाजार आज भी बंद रहा। साथ ही लोगों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । पकरीबरावां बाजार बंद कर दोनों समुदायों के लोगों ने आतंकवाद के विरुद्ध दो किलोमीटर लम्बा जुलूस निकाला तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
पकरीबरावां एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि मौके पर थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था की थी। जुलूस काफी आक्रोशित था तथा हर कोई पाकिस्तान के विरुद्ध गुस्सा का इजहार कर रहा था।
दूसरी ओर नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय के इंटर विद्यालय के प्रांगण में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

व्यवसायी के घर हमला व पुत्र की हत्या का साजिशकर्ता गिरफ्तार

नवादा : नवादा पुलिस को आज तब बङी सफलता हाथ लगी जब गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थाली बाजार में हुए 13 वर्षीय छात्र हत्याकांड के मुख्य सरगना को उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
आरक्षी अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने बताया कि 6 फरवरी की देर रात 10 लाख रूपये की रंगदारी न देने पर गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के थाली बाजार के व्यवसायी रतन लाल के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी जिसमें उनके पुत्र पियुष की मौत हो गयी थी। एएसपी अभियान आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था ।
वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में झारखंड राज्य के कोडरमा निवासी मनोज कुमार मेहता को धनवाद से गिरफ्तार किया गया । उसकी निशानदेही पर एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया । दोनों से पूछताछ की जा रही है । मनोज के उपर झारखंड राज्य के कई थानों में रंगदारी मांगने के साथ अपहरण के मामले दर्ज हैं ।