बाढ़ (पटना) : रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने आज बाढ़ रेल थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की और वांछित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को प्लेटफार्म के बाहर लग रहे जाम को क्लीयर करने के लिए जरूरी कदम उठाने के साथ ही शराब माफियाओं की धर-पकड़ तेज करने को कहा।
एसपी ने कहा कि स्टेशन के बाहर लग रहे जाम से निजात के लिये उचित निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है। शराब माफिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस की मदद से कई जगह छापेमारी की जा रही है। वहीं रेल में आपराधिक घटनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि घटना होती है तो अपराधी पकड़े भी जाते हैं। बता दें कि रेल एसपी अशोक कुमार सिंह आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं। इस दौरान रेल एसपी ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों को सुना और उसके लिए बाढ़ थाना प्रभारी को कई निर्देश भी दिये।
(सत्यनारायण चतुर्वेदी)