Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

रालोसपा दफ्तर में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यलय में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कायराना हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को मुहतोड़ जबाब दिया जाए। रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने कहा कि रालोसपा पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में जवानों की निर्मम हत्या से मर्माहत है। ऐसी घटनाओं से देश दुखी एवं आक्रोशित है। अतएव देश की भावनाओं को देखते हुए भारत सरकार को आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए तुरंत कोई कड़ा कदम उठाना चाहिए। रालोसपा के बिहार प्रदेश के प्रधान महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी ने कहा कि जिस तरह से श्रीनगर में और जम्मू -कश्मीर में लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं और जवानों की शहादत हो रही है उससे अब लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब पाकिस्तान को मुहतोड़ जबाब देना चाहिए। सत्यानंद प्रसाद दांगी ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान से किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र से अपील की जानी चाहिए कि पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित किया जाए। रालोसपा के महासचिव अभयानंद सुमन ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ है उसे भारत को बैठकर देखने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सचमुच में 56 इंच का सीना है तो बिना देर किए पाकिस्तान के आतंकियों को नेस्तनाबूद करके दिखायें। इस अवसर पर भाई मोहन यादव, प्रदेश महासचिव डॉ वीरेंद्र प्रसाद दांगी, राम शरण प्रसाद कुशवाहा, इम्रानुल होदा, और विनोद कुमार पप्पु भी उपस्थित रहे।

(मानस द्विवेदी)