नालंदा: इस्लामपुर स्थानीय वाजार के पुरानी कोल्ड स्टोरेज के पास उत्क्रमित उर्दू मध्य विधालय के छत की रेलिंग टूटने से चार छात्र घायल हो गए। आस पास के लोगो ने बताया कि बच्चे छत पर थे। और समीप के सड़क से सरस्वती की प्रतीमा विसर्जन के लिए लोग जा रहे थे। जिसे बच्चे छत से देख रहे थे। बोझ अधिक होने के कारण रेलिंग गिर पड़ी। जिससे खुशबु प्रवीण, विक्की उर्फ निकी प्रवीण, जैनव प्रवीण, सुमसुम उर्फ सुमन घायल हो गई। सभी घायलो को अस्पताल भेजा गया है। सूचना पाते ही पीडित छात्रो के परिजन स्कुल पहुचे और हंगामा करने लगे। इधर इस स्कुल के प्रभारी हेडमास्टर मिथलेश प्रसाद ने वताया मे डीपटेशन पर हूँ, वर्तमान प्रभारी मो.अनवर है। उन्होने वताया कि स्कूल की मरमती करवाने के लिए विभाग को सूचन दी गई है। लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ। इस स्कुल मे 11 शिक्षक है। दो शिक्षक का रिक्त पद है। छात्रो की संख्या 439 छात्र है। दो रुम ऊपर है तथा नीचे 6 रुम है। स्कूल लगभग वर्ष 2012 मे बना था। घायलो मे सुमसुम प्रवीण की स्थिति गंभीर है।
(कुमुद रंजन सिंह)