पीयुष हत्याकांड के विरोध में बाज़ार बंद, बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च
नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के थाली बाजार में पिछले दिनों 10 लाख की लेवी नहीं देने पर अपराधियों ने गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के थाली गांव निवासी रतन साव के घर देर रात हमला कर दिया था। हमले में उसके 13 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार की सिर में गोली लगने से मौत हो गयी थी। आज आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की कड़ी निंदा व शोक संवेदना व्यक्त कर पूरे थाली बाज़ार को पूरी तरह शांतिपूर्ण बंद रखा।
इसके साथ ही शोक में जिले के सारे स्कूलों को भी बंद रखा। विभिन्न स्कूल के छात्रों पियुष को न्याय दिलाने के लिए आज कैंडल मार्च निकाला ।
आक्रोशित परिजनों का कहना है कि हमारे बच्चे घर में सुरक्षित नहीं है तो बाहर कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर कहा कि ख़ाली दिखावा न करें, कुछ लोगों की सुरक्षा पर भी ध्यान दें और जल्द से जल्द ऐसे अपराधियों को बेनक़ाब कर कड़ी से कड़ी सज़ा दें। इस घटना को लेकर आस पास के गांवों में मातम पसरा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। एसपी हरी प्रसाथ एस ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि अपराधी जो भी है, जल्द पुलिस की गिरफ़्त में होगा। छापेमारी लगातार जारी है। कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष धीरज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।