पुलिस को खुली चुनौती, दिनदहाड़े 10 करोड़ का सोना लूटा

0

मुजफ्फरपुर : अपराधियों ने बिहार में आज एक बार फिर बड़ी लूट को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दी। मुजफ्फरपुर में सदर थानान्तर्गत भगवानपुर चौक के पास अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी की शाखा पर धावा बोलकर 10 करोड़ का सोना लूट लिया। दिनदहाड़े अंजाम दिये गए इस वारदात में लुटेरों ने पांच बैैैग में रखा सोना लूट लिया और आराम से हथियार लहराते हुए चलते बने। सोने की कीमत करीब 10 करोड़ बतायी जाती है। मिली जानकारी के अनुसार दिन के बारह बजे के आसपास जब सभी कर्मचारी कार्य में व्यस्त थे, तभी कुछ अपराधी अंदर घुस गए। गोल्ड लोन लेने के बहाने बदमाश कार्यालय में घुस गए। कार्यालय के अंदर आते ही हथियारों के बल पर फाइनेंस कार्मियों के साथ मारपीट करते हुए सभी को बंधक बना लिया । पांच बैग सोना और कुछ कैश लूट कर सभी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी मनोज कुमार, नगर उपाधीक्षक मुकुल रंजन, थानाध्यक्ष सुनील कुमार आदि दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। शहर की नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गयी है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

अजय कुमार पांडे

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here