Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

लेवी के लिए व्यवसायी के घर उग्रवादी हमला, फायरिंग में किशोर की मौत

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थाली मोड़ पर बुधवार की आधी रात उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सशस्त्र दस्ते ने एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी की। फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गई। मृतक 12 वर्षीय पियुष कुमार नवादा के डीपीएस स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र था। वह घटना की शाम ही स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर लौटा था। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करते हुए पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। लोग गोविंदपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नकारात्मक रवैए से नाराज थे। सूचना के बाद पहुंचे एसपी हरि प्रसाथ एस ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाकर जाम हटवाया।
बताया जाता है कि थाली मोड़ पर पप्पू साव व उनके भाईयों की छड़—सीमेंट, दवा आदि की दुकानें हैं। एक सीएसपी भी इस परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। पिछले 15 दिनों से रंजीत कुमार नाम का व्यक्ति खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर बताकर व्यवसायी पप्पू साव से 10 लाख रुपये की लेवी मांग रहा था। व्यवसायी ने इसकी सूचना 29 जनवरी को गोविंदपुर थानाध्यक्ष को दी थी। तब थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद व्यवसायी ने 3 फरवरी को एसपी से मिलकर आपबीती सुनाई थी। तब एसपी ने थानाध्यक्ष से जवाब-तलब किया तो बताया गया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस बीच बुधवार की आधी रात को जब व्यवसायी के सभी परिजन सो रहे थे, तभी उग्रवादी आ धमके और फायरिंग करने लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर पहली मंजिल पर अपने चाचा गोपाल प्रसाद के साथ सो रहा किशोर पियुष छत की रेलिंग पर आकर नीचे झांकने लगा। इसी दौरान नीचे से अपराधियों ने गोली चला दी जो उसके सिर में जा लगी और उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र के पिता राम रतन लाल खुद पुरैनी मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं।

थानाध्यक्ष, एसपी से की थी सुरक्षा की गुहार, लोगों में आक्रोश

घटना की सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष धीरज कुमार को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। शव नहीं उठने पर एसडीपीओ रजौली संजय कुमार भी पहुंचे। इसके बाद एसपी भी मुख्यालय से पहुंचे। जहां परिजनों ने थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की। एसपी ने वहां मौजूद एसडीपीओ को शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। इस दौरान एसपी ने पीड़ित परिजनों काे ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब जाकर लोग शांत हुए और शव को उठाने की इजाजत दी।
मंगलवार की शाम पियुष आया था घर
मृतक पियुष नवादा नगर में संचालित डीपीएस स्कूल में 7वींं वर्ग का छात्र था। वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। इंटर परीक्षा का केंद्र बनाए जाने के कारण स्कूल में छुट्टी दे दी गई थी। तब उसे परिजन लेकर घर लौटे थे।

पीएलएफआई संगठन ने किया घटना में हाथ से इंकार

नवादा : पीएलएफआई ने नवादा के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के थाली में छात्र की हत्या में किसी प्रकार की संलिप्तता से इंकार किया है। संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नवादा में संगठन ने किसी को जिले में जिम्मेदारी नहीं सौंपी है न ही किसी से कभी लेवी की मांग की गयी है। संगठन प्रमुख दिनेश गोप द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि स्थानीय अपराधियों द्वारा संगठन के नामपर न केवल लेवी की वसूली की जा रही है बल्कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर संगठन को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है । संगठन ऐसे लोगों को चिन्हित कर जल्द सजा देगी। अपराधियों ने पुलिस को बरगलाने के लिए संगठन के नाम का प्रयोग किया है जिससे संगठन की बदनामी हुई है।