राजगीर (नालंदा) : नालंदा जिले में परवलपुर थाना क्षेत्र के सतमुहवा पुल के निकट रविवार को एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद लोग उग्र हो उठे तथा सड़क पर टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर आवागमन फिर बहाल किया जा सका।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के अस्तुपुर गांव निवासी दिनेश प्रसाद की पुत्री पंद्रह वर्षीय सकुनत किसी काम से परिजनों के साथ बाजार आई थी। बाजार में सड़क पार करने के दौरान एकगंसराय की ओर से तेज गति से आ रही बस ने उसे कुचल दिया। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा। हादसे के बाद चालक और कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गये। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को जाम कर दिया। पुलिस अफसरों द्वारा समझाने के बाद जाम समाप्त करा दिया गया।
(वीरमणी)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity





Comments are closed.