सदर अस्पताल में मनाया गया कैंसर दिवस
छपरा : सारण सदर अस्पताल परिसर में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से कैंसर बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कैंसर के प्रकार के बारे में भी चर्चा की गई। जैसे—मुंह का कैंसर, चमड़े का कैंसर, गर्भाशय का कैंसर ब्लड कैंसर इत्यादि और इससे बचने के उपाय भी बताया गए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर दुबे ने की और बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान जिले के सभी प्राथमिक केन्द्रों में आयोजित किये जा रहे हैं जिससे लोगो में कैसर के प्रति जागरूकता आएगी और लोग इसके प्रति सजग होंगे।
जमीन अधिग्रहण मामले में पूर्व मुखिया का भाई गिरफ्तार
छपरा: सारण इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाए जाने के दौरान भूमि अधिग्रहण को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के पूर्व मुखिया पिंटू कुमार एवं उनके सहयोगियों के द्वारा कर्मचारियों को पीटे जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि घायल अनुज विश्वास का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया। इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर जाकर पूर्व मुखिया मंटू सिंह के भाई छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा कि इसकी सूचना पहले नहीं दी गई थी जिसको लेकर यह विवाद हुआ। वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव के राकेश कुमार सिंह की पत्नी गीता देवी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनकी जमीन का अधिग्रहण इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बिना सूचना दिए किया जा रहा है।
14 वर्षीय किशोर तीन दिन से लापता
छपरा : सारण नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा निवासी मुन्ना प्रसाद (किराना दुकानदार) का 14 वर्षीय पुत्र रोहित राज पिछले तीन दिनों से घर से गायब है। काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि जांच में प्रथमदृष्टया यह मामला परिजनों की डांट—फटकार से हुई नाराजगी का लगता है जिसके कारण बच्चा घर से भाग गया होगा। लेकिन फिलहाल पुलिस मामले के सभी बिन्दुओं की जांच में जुट गई है।
चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
छपरा : सारण प्रमंडल के डीआईजी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर 12 इंस्पेक्टर समेत 79 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया। बताया जाता है कि डीआईजी कार्यालय में हुई पुलिस पदाधिकारियों की बैठक के बाद 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण के लिए जोनल आईजी से स्वीकृति मिलने के बाद स्थानांतरण किया गया है।
शराब के धंधेबाजों ने युवक को चाकू घोंपा
छपरा : सारण जिलांतर्गत तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ शंकर डिगा निवासी जयप्रकाश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र को शराब माफियाओं ने चाकू मार घायल कर दिया। बताया जाता है कि जख्मी युवक के घर 3 फरवरी को बारात आई थी। जहां धंधे वालों को धंधे वालियों के द्वारा शराब बेची जा रही थी। जिसको मना करने को लेकर मारपीट भी हुई। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा शांत करा दिया गया। वहीं शराब के धंधेबाजों ने आज युवक को अकेले पाकर उस पर हमला कर दिया तथा चाकू मारकर घायल कर दियां उसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। वही युवक के फर्द बयान पर भगवान बाजार पुलिस ने संजीत ठाकुर और जयप्रकाश ठाकुर को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली।
असलहों के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार
छपरा : सारण जिलांतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के समीप अपराध की योजना बना रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों को गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टे, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और 8 मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस गैंग के संरक्षक अरुण कुमार सहित 8 गुर्गे धर लिये गए, जबकि गिरोह के चार अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बताया कि छठ के समय में या गांव के समीप इन्हीं अपराधियों द्वारा एक यात्री को लूट के क्रम में गोली मार दी गई थी। जबकि अन्य घटनाएं गरखा थाना अंतर्गत इस गिरोह के द्वारा किया गया है।
सरकार के निर्देश के बाद भी दिव्यांग छात्र को नहीं दी सुविधा
छपरा : सारण प्रमंडल नेत्रहीन संघ के नेत्रहीन छात्र नीरज कुमार को राम जयपाल महाविद्यालय के केंद्र अधीक्षक ने फटकार लगाते हुए राइटर की व्यवस्था नहीं देने की बात कही। जबकि छात्र का कहना है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राज्य आयुक्त निशक्तता के पत्रांक संख्या 105, दिनांक 31 जनवरी 2019 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्रांक संख्या 228 दिनांक 4 फरवरी 2019 के माध्यम से सभी केंद्र अधीक्षकों को दिव्यांगों के लिए राइटर की व्यवस्था कराने तथा अतिरिक्त समय प्रदान करने का निर्देश दिया गया। उसके बाद भी छात्र नीरज का आरोप है कि राम जयपाल महाविद्यालय के केंद्र अधीक्षक सुविधा मुहैया कराने के बजाय डांट कर खदेड़ दिए।