नारदीगंज के दो दुकानों में चोरी
नवादा : नवादा के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय के दो दुकानों में चोरी की घटना ने व्यापारियों की नींद हराम कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
बताया जाता है कि चोरों ने गणेश मार्बल दुकान व मां गायत्री सोना-चांदी दुकान का ताला तोङ करीब एक लाख रूपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी कर ली । सुबह दुकान का ताला टूटा देख बाजार वासियों में हङकंप कायम हो गया। मालूम हो कि तीन दिन पूर्व हिसुआ बाजार के खुशबू मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों ने करीब ग्यारह लाख रूपये मूल्य से अधिक का मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों की जान सांसत में है। इसके साथ ही पुलिस गश्ती की पोल खुल रही है ।
10 किलोग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : नवादा के नारदीगंज पुलिस ने नारदीडीह गांव में छापामारी कर 10 किलोग्राम गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। इस बाबत ड्रग निकोटिव ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष दीपक कुमार राउत को नारदीडीह गांव में गांजा का व्यापार किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने प्रह्लाद कुमार के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली। तलाशी के क्रम में बोरे में बंद गांजा का पैकेट बरामद होते ही उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत ड्रग निकोटिव ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है ।
बता दें इसके पूर्व नरहट पुलिस ने गंगारामपुर गांव के एक बगीचे में छापा मारी कर दर्जनों गांजा का पेड़ बरामद कर नष्ट किया था। इस क्रम में भुवनेश्वर सिंह के घर छापामारी कर तीन किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इस प्रकार तीन दिनों के अंदर गांजा बरामदगी की यह दूसरी घटना है।
1850 पाउच देशी मसालेदार शराब के साथ एक गिरफ्तार
नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस लिखे वाहन को जब्त किया है। वाहन से 22 प्लास्टिक बोरे में लाये जा रहे झारखंड निर्मित 200 एमएल का कुल 1850 देशी मसालेदार पाउच बरामद किया है। इस क्रम में कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य के बासोडीह से पुलिस लिखे बोलोरो नम्बर बी आर 02 भी 5649 से शराब गोविन्दपुर की ओर ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में दर्शन नाला के पास वाहन को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया । पुल पर वाहन के पहुंचते ही उसे चारों ओर से घेर लिया गया । तलाशी के क्रम में 22 बोरा शराब मिलते ही कारोबारी को गिरफ्तार कर शराब समेत वाहन को जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशुनपुर गांव के विष्णु कुमार के रूप में की गयी है। दूसरी ओर रोह पुलिस ने मोरमा गांव में छापामारी कर योगी चौधरी पिता स्व बौधु चौधरी को थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने 06 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।