Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

केंद्र व राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार—प्रसार के लिए नया संगठन

पटना: प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना, प्रचार-प्रसार अभियान सुशासन केंद्र एवं राज्य कार्यक्रम नाम के संगठन का निर्माण भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के नेतृत्व में किया गया। इस संगठन की विधिवत शुरुआत आज की गई। इस अवसर पर भाजपा नेता और इस नए संगठन के बिहार प्रभारी ज्ञान शंकर ने कहा कि यहां हर जिले में यह संगठन काम करेगा और 51 लोगों की टीम बनाई जाएगी। ये सभी लोग बिहार के प्रत्येक जिले में जाकर प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं और उससे होने वाले लाभों की जानकारी लोगों को देंगे। जिन लोगों को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ और सुविधा मिल रहा है, हम उनसे भी मिलेंगे और उनलोगों से भी मिलेंगे जिन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला या किसी कारणवश इन लाभों से वे वंचित रह गए।
सरकार की कोशिश रही है कि जितनी भी योजनाएं बनी हैं उनका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। आजकल सरकार की बहुत सारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को नहीं रहती है। राज्य सरकार की भी बहुत सारी योजनाएं हैं जो लोगों के हित में काम कर रही है। यदि हमें नरेंद्र मोदी को 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो हमें उनके द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताना ही पड़ेगा।
मानस दुबे