बाढ़ में दो किसानों की गला रेतकर हत्या

0

बाढ़/पटना : बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र में सरिस्तपुर टाल के मोहाने नदी के किनारे धान के खलिहान में धान की रखवाली कर रहे दो व्यक्तियों की बीती रात गला रेतकर जघन्य हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पूर्व दुश्मनी बताया जा रहा है। मृतक मालिक और नौकर बताये जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मृतक प्रकाश यादव एवं उमेश पण्डित बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घांघ गांव के निवासी हैं जो अपने धान की रखबाली करने हेतु अपने खलिहान में सोये थे और इसी बीच अपराधियों ने आकर तेज धारदार चाकू एवं तलवार से गला काट कर हत्या कर दी। मृतक के पुत्र हरेराम यादव ने बताया कि हम रात में पेशाब करने उठे तो देखे कि नदी से उतरकर आठ की संख्या में लोग मेरे खलिहान की ओर आ रहे हैं तो हम खलिहान से कुछ आगे बढ़कर देखने लगे तो मेरे पिताजी की आवाज आई। हम आगे बढ़ने लगे तो वे लोग गोली चलाने लगे। हम अपनी ससुराल मिसी की ओर जान बचा कर भागे। वे लोग मेरे पिता प्रकाश यादव एवं उमेश पण्डित की हत्या छूरा और तलवार से कर दिये। उन आठ में से पांच आदमी को हम पहचान गये। मृतक के पुत्र हरेराम ने बताया कि घटना का कारण पुरानी रंजिश है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here