शादी समारोह में वर—वधू को सौंपा पौधा, दी बड़ा करने की जिम्मेदारी
छपरा : अग्नि, वायु, जल, आकाश, पृथ्वी, सूर्य, चंद्रमा, औषधि एवं वनस्पति आदि सब प्रकृति के देवता हैं। इसी तरह हमारे पेड़—पौधे भी हमारे पोषक और देवताओं सदृश ही हमारा खयाल रखने वाले हैं। इनके साथ हमें भावनात्मक संबंध कायम रखना चाहिए। इसी सोच के अनरुप फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया टीम लोगों को पेड़—पौधों के संरक्षण के लिए जागरुक करने में जुटी है। इसके तहत टीम के सदस्य शादी समारोहों में पहुंचकर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के नेतृत्वकर्ता मंटू यादव की अगुवाई में वर वधू और अतिथियों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। गड़खा प्रखंड के मीरपुर जुआरा गांव निवासी व पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह के पुत्री की शादी समारोह में भी टीम के सदस्य पहुंचे। वहां सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, एसपी हरकिशोर राय व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया टीम के साथ वर—वधु को पौधा भेंट किया।
मंटू ने इस मौके पर कहा कि पेड़ ही सांसें हैं। पेड़ हैं तो हम हैं, अन्यथा हमारा अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इसी क्रम में आमड़ाढ़ी एकमा निवासी चन्द्रशेखर सिंह के सुपुत्र आलोक रंजन व मीरपुर जुआरा निवासी राजवंशी सिंह की सुपुत्री अनुपम की शादी समारोह में मंटू ने मौजूद अतिथियों के साथ वर—वधू को एक पौधा भेंट किया और उन्हें पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करने की शपथ दिलायी।
महिला फूटबाल प्रतियोगिता में मैरवा ने पटना की टीम को हराया
छपरा : सारण शहर के बीचोंबीच स्थित राजेंद्र स्टेडियम में बैजनाथ सिंह मेमोरियल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। इसमें मैरवा फुटबॉल क्लब और पटना फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया। इसमें पटना की टीम को मैरवा की टीम ने 2—0 से पराजित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री उदित राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सुरेश प्रसाद, प्रमंडलीय शिक्षक संघ के सचिव चंद्रमा सीन, जिला शिक्षक संघ के सचिव राजा जी, राजेश विद्यार्थी सहित जिले के तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।
मध्य विद्यालय के 346 शिक्षकों का स्थानांतरण—पदस्थापन
छपरा : सारण जिले के मध्य विद्यालयों में पदस्थापित 346 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी गई है। प्रोन्नति के बाद सभी 346 शिक्षकों को किसी दूसरे विद्यालय में पदस्थापित भी कर दिया गया। नई पोस्टिंग को लेकर शिक्षकों में काफी उल्लास देखा गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रोन्नत शिक्षकों को पत्र देकर अपने दैनिक कार्य में लगने की बातें कही गई। मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों को माला पहनाकर खुशी जाहिर किया।
ट्रेन से बैग लेकर भागते चोर को पुलिस ने दबोचा
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मांझी से आ रहे दिघवारा नवल टोला निवासी अमरजीत कुमार राय का बैग ट्रेन रुकते ही एक बदमाश लूटकर भागने लगा। उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारा निवासी रामायण मधु के पुत्र राहुल कुमार नोनिया के रूप में हुई है। अमरजीत के शोरगुल करने पर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने चोर को दबोच लिया। तहकीकात के बाद अमरजीत का सामान उसे लौटा दिया गया। जबकि गिरफ्तार चोर राहुल कुमार को जेल भेज दिया गया।
असिस्टेंट सीएस ने मरीज को बहकाने के मामले में दर्ज कराई प्राथमिकी
छपरा : छपरा सदर अस्पताल में आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए असिस्टेंट सीएस ने भगवान बाजार थाना को एक लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें उन्होंने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत अजय कुमार ड्यूटी पर था। इसी दौरान विक्की कुमार उर्फ अमित कुमार सिंह नामक एक युवक मरीज को बहला कर प्राइवेट अस्पताल में ले जाने का प्रयास करने लगा। उसे अजय के द्वारा रोके जाने को लेकर अमित ने जमकर पीटा। वहीं अमित का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की घटना कई बार मेरे साथ हो चुकी है। जातिसूचक संबोधन के साथ गाली गलौज करने तथा जान से मारने की बातें कही गई। मामले को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है।
डाटा आपरेटरों ने सरकार पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप
छपरा : बिहार राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के आउट सोर्सिंग डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने आज भी अपना आंदोलन जारी रखा। कार्यपालक निदेशक राज्य स्वस्थ्य समिति पटना द्वारा दिनांक 17-01-18 को एक पत्र भेजा गया।जिसमे बिहार के सभी आउट सोर्सिंग डाटा आपरेटरों को हटाने के लिए निर्देश दिया गया। जिसके बिरोध में जिले के सभी आउट सोर्सिंग डाटा आपरेटरों ने हड़ताल करते हुए ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा बाधित करने की बात कही। बिहार राज्यपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रमंडलीय मंत्री उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आउट सोर्सिग डाटा आपरेटरों का समर्थन किया व कहा कि डाटा आपरेटरों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। आपरेटरों की पांच मांग है जिसमें—पूर्व से कार्यरत आउट सोर्सिग एजेन्सी के माध्यम से डाटा आपरेटरों को बिना किसी शर्त के उनके अनुभव के आधार पर जिला, राज्य समिति या राज्य स्वास्थ्य समिती में समायोजित किया जाए। आपरेटरों की सेवा 60 वर्ष किया जाए। न्यायालय के फैसले के अनुरूप समान कार्य के बदले समान वेतन दिया जाए। सभी डाटा आपरेटरों को सरकारी सेवक घोषित किया जाए। आपरेटरों को बकाया वेतन भुगतान किया जाए।हड़ताल में शमिल रविशकर कुमार,रौशन कुमार,सदाम हुसेन, राजीव कुमार,मृत्युंजय सिंह प्रमेन्द्र कुमार,नवीन कुमार,अन्य हड़ताली लोग शामिल थे।
विशाल कुमार