अरेराज : पूर्वी चंपारण के अरेराज में एक दवा कंपनी के सीएमडी ने सोमवार को बिहार के सुप्रसिद्घ सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा करने के उपरांत सीएमडी राकेश पान्डेय ने पार्वती पोखरा, निर्माणाधीन बिष्णु मंदिर, तिलावे नदी, फूल बगीचा सहित पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया। जहां पार्वती पोखरे की जीर्णशीर्ण स्थिति को देखकर उसके सौन्दर्यीकरण का जिम्मा लिया। निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में फूल के बगीचे को बेहतर ढंग से सजाकर बाबा के श्रृंगार पूजा में लगने वाले फूलों की बागवानी कराने का जिम्मा महंत रविशंकर गिरि को देते हुए बगीचे की देखरख करने के लिए दो माली का वेतन भी उनकी कंपनी की ओर से देने की बात कही। साथ ही शिवलिंग में लगे चांदी के अरघा को आधा किलो सोने से बनवा कर लगाने व विष्णु मंदिर में ही तिरुपति बालाजी की तर्ज पर बालाजी मंदिर का निर्माण कराने की बात श्री पान्डेय ने कही। वहीं बातचीत के दौरान मंदिर विकास के लिए आगे भी तत्परता के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात उन्होंने कही।
रूपेश राज
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity