Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

मोतिहारी में हाईवे लुटेरा गैंग के मास्टरमाइंड समेत 16 दबोचे गए

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने हाईवे लूटेरा गैंग के मास्टरमाइंड समेत 16 शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधियों के पास से वैशाली से लूटा गया ट्रक, एक कार, एक अपाचे बाइक, तीन तमंचे, 9 कारतूस, एक खाली कारतूस और 15 सेलफोन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए जानेवालों में मुजफ्फरपुर की एक महिला भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में मास्टरमाइंड उतर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी संदीप चौधरी, गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर का पारू निवासी मिथिलेश कुमार, चंदन कुमार, मो. रहीम, विजय कुमार, धनंजय सिंह, नितेश कुमार, ललिता सिंह, मोतिहारी के पीपराकोठी निवासी मो. आजम, चकिया थाना के कोयला बेलवा निवासी नंदलाल पासवान व मो. रफीक शामिल हैं। पुलिस के समक्ष बदमाशों ने वैशाली व मुजफ्फरपुर जिला में हुई चार ट्रक लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

23 जनवरी को वैशाली में ट्रक लूट के बाद सक्रिय हुई पुलिस

बता दें कि 23 जनवरी की रात वैशाली से गोपालगंज जिला के अजय कुमार सिंह का ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर एनएल 02 क्यू 1768) हाजीपुर से डिटरजेंट लादकर गोपालगंज के लिए चला था। इसी दौरान वैशाली के पास बदमाशों वाहन लूट लिया था। चालक व उप चालक को बंधक बनाकर घंटों घुमाने के बाद उसे सरेह में छोड़ दिया था। इस दौरान बदमाशों ने चालक उत्तर प्रदेश के तरैया निवासी अमरेश यादव व उपचालक गोपालगंज जिला के वृति टोला निवासी विश्वकर्मा यादव से नकदी व सेलफोन लूट लिया। बाद में उसने अपने मालिक को फोन कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और बदमाश दबोचे गए।

वैशाली, मुजफ्फरपुर व उतर प्रदेश पुलिस को दी गई सूचना

एसपी ने बताया कि सभी बदमाशों को मेहसी थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी की सूचना उतर प्रदेश, वैशाली व मुजफ्फरपुर जिला को दी गई है। छापेमारी टीम में चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, मेहसी के थानाध्यक्ष विकास तिवारी, पीपराकोठी के अभिषेक रंजन व पीपरा के संतोष शर्मा शामिल थे। पुलिस टीम को आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का टास्क दिया गया है।
राजन दत्त द्विवेदी