Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अरवल बिहार अपडेट

जानें, कैसे जाड़े की बाढ़ ने अरवल के किसानों को दी सर्द आह?

अरवल : आमतौर तौर पर बरसात के मौसम में बाढ़ आती है। लेकिन, बिहार के अरवल जिले में ठंढ में ही बाढ़ आ गई है। दुख की बात है कि यह बाढ़ बारिश के कारण नहीं, बल्कि नहर टूटने के कारण आई है। किसानों के लिए यह तबाही आयी है जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण।
दक्षिण बिहार ऐसा क्षेत्र है जहां बरसात के समय भी बाढ़ नहीं आती है। लेकिन, अमरा रजवाहा नहर के टूट जाने के कारण जनवरी महीने में अरवल जिले के परासी प्रखंड के कम सें कम पांच गांवों के खेतों में तीन फीट तक पानी लग गया है। बेमौसम बाढ़ के कारण खेसारी, मसूरी, चना, राई, तीसी और की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छायी है। किसान अपनी किस्मत को कोस रहे हैं। लेकिन इसके लिए असली कारण जल संसाधन विभाग की लापरवाही है। फसल तो खराब हो चुकी है, अब देखना है कि कितनी जल्दी सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति के कदम उठाए जाते हैं।
राहुल हिमांशु