छपरा : पिछले नौ दिनों से लापता छपरा के मशहूर चिकित्सक डा. सजल कुमार के भतीजे सार्थक उर्फ गोलू का शव आज पुलिस ने बरामद किया। डेड बॉडी जेपी विवि के पीछे इंजीनियरिंग कालेज के निकट झाड़ियों से बरामद की गई। खबर मिलते ही समूचे छपरा शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डेड बॉडी की पहचान के बाद उसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। एसपी ने बताया कि सार्थक के शव की पहचान कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। घटनास्थल से सार्थक का चप्पल व कपड़ा बरामद हुआ है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया है और अनुसंधान कर रही है।
मालूम हो कि तेलपा अड्डा चौक निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सजल कुमार के 8 वर्षीय भतीजे सार्थक उर्फ गोलू 15 जनवरी की शाम घर के बाहर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। बच्चे के गायब हो जाने की प्राथमिकी अगले दिन बच्चे के पिता और डाक्टर सजल कुमार के भाई मंटू कुमार गुप्ता ने नगर थाने में दर्ज कराई। प्राथमिकी में मंटू गुप्ता ने बताया था कि शाम में उनका बेटा घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान सार्थक उर्फ गोलू लापता हो गया। रात को घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। नहीं मिलने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।