पटना : केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आज आरजेडी सांसद व लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को सटीक जवाब दिया। मीसा के विवादित बयान कि वह रामकृपाल का हाथ काट देंगी, पर रामकृपाल यादव ने कहा कि मेरा कटा हाथ भी उन्हें आशीर्वाद ही देगा। मैं तो बिहार से बाहर था। मीडिया के माध्यम से मीसा भारती के बयान की जानकारी मिली। लोकतंत्र में राजनीतिक विरोध हो सकता है, लेकिन मीसा भारती का बयान दुखद है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस तरह का बयान नहीं दे सकता। मीसा भारती के शब्दों की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है।
अहमदाबाद से पटना पहुंचे रामकृपाल ने कहा कि मीसा मेरी बेटी समान हैं। हमेशा उनके लिए शुभकामना और आशीर्वाद ही रहा है। अगर मीसा को लगता है कि मेरे हाथ काटने से उन्हें शांति मिल जाएगी तो मैं तैयार हूं। हमेशा मीसा भारती को आशीर्वाद देता रहा हूं, आगे भी आशीर्वाद ही दूंगा। मैं एक गरीब परिवार का बेटा हूं। मेरे पिता दूध बेचते और कुट्टी काटते थे। हमेशा लोगों के लिए सेवा भाव से काम किया है। जबतक सामाजिक जीवन में हूं, मेरा शरीर लोगों के सेवा के लिए तत्पर रहेगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity