दरभंगा : कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय में अग्निशमन के लिए मांँक ड्रिल आयोजित किया गया।
जबकि पछवा हवा का प्रकोप अभी जारी नहीं हुआ है। लेकिन अग्निकांड सम्बंधी निष्क्रमण की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। मुख्यालय के शिक्षा विभाग एवं परीक्षा विभाग के साथ साथ दरबार हॉल में बचाव के लिए मांँक ड्रिल लिया गया है। इस पर एनएसएस के छात्रों ने बखूबी अपनी कलाकौशल से सभी को हतप्रभ कर दिया। निशिकांत ने बताया कि मांँक ड्रिल के आयोजन का आदेश उच्च शिक्षा विभाग से आया था। यह आयोजन उप कुलसचिव प्रो. विजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान एक समय तो अगलगी देखकर सभी बचाव में इधर उधर दौड़ने लगे। लेकिन कुछ ही देर में जब सच्चाई का पता चला तो तो सभी शांत हुए।
मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार मिश्र, निर्देशक डॉ घनश्याम मिश्र, एनएसएस समन्वय डाँ सत्यवान और छात्र नेता प्रियांशु राज उपस्थित थे।
मुरारी ठाकुर
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity