समस्तीपुर जिले की प्रमुख खबरें

0

विद्यापतिनगर की बेटी का जलवा, जीता मिस टैलैंटेड अवार्ड

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सुदूरवर्ती ग्राम्यांचल इलाके में अवस्थित विघापतिनगर प्रखंड अंतर्गत बढौना गांव की बेटी अर्पिता भारद्वाज ने मिस टैलैंटेड अवार्ड जीत जिले का मान बढाया है। बिहार महिला संघ, पटना द्वारा आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट प्रतियोगिता के दरम्यान सुश्री भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर न केवल चयनकर्ताओं को अपनी सौंदर्यात्मक व रचनात्मक प्रतिभा का बोध कराया, अपितु पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से अंचभित कर लोगों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मिस इंडिया एशिया पेसिफिक टू रिजम रश्मि सहाय के हाथों पुरुस्कृत हो समस्तीपुर जिले को गौरवान्वित किया। विघापतिनगर प्रखंड अंतर्गत बढौना गांव निवासी अमरेश कुमार कुंवर की पुत्री अर्पिता भारद्वाज की प्रतिभा प्रतियोगिता में अव्वल रही। बताते चलें कि आयोजक बिहार महिला संघ,पटना की प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह, प्रदेश महामंत्री शुभ्रा शिखा,कंचन गुप्ता सहित अन्य की मौजूदगी में आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार की करीब 200 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, ई.रत्नाकर सिंह, रवि रौशन सिंह, बबूल कुमार गुप्ता, अमरजीत कुमार गुप्ता, युवा कवयित्री रौनक, जूही कुमारी, रिमझिम सिंह, निलेश कुमार सिंह, चंद्र रौशन सिंह, शिक्षिका पूजा कुमारी, रजनीश कुमार सिंह आदि ने सुश्री अर्पिता भारद्वाज को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

सुखपुर स्कूल में खसरा—रूबेला सुई पड़ते ही 50 छात्र बेहोश

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिलांतर्गत वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के कुसैया पंचायत के सुखपुर गांव स्थित राजकीय उत्कमित मध्य विद्यालय सुखपुर उर्दू के करीब सौ छात्र-छात्राएं खसरा रूबैला का टीका लेने के करीब बीस मिनट बाद से बेहोश होने लगे। जानकारी के अनुसार चल रहे खसरा रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत उक्त विद्यालय में सोमवार को वर्ग 6, 7, 8 व 3 के करीब दो सौ छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया। टीका लगने के बीस मिनट बाद ही एक छात्र को सर में दर्द व चक्कर आने पर उसने जाकर प्रधानाध्यापक को बताया। वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा इसकी जानकारी वहां उपस्थित चिकित्सक टीम को देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही उसी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी उक्त विद्यालय पर पंहुचे तो देखा कि कुछ छात्र बेहोश हो रहे हैं। उन्हें तत्काल एंबुलेंस बुलाकर पीएचसी में ईलाज के लिए भेजा। इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम अशोक कुमार मंडल, सीओ भुवनेश्वर झा व थानाध्यक्ष पवन कुमार उक्त विद्यालय पर पंहुचे व छात्र-छात्राओं को एंबुलेंस, पुलिस गाड़ी व प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिए पीएचसी लाया। जहां चिकित्सकों की टीम क्रमशः प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के कुमार सुधानंद, डा अरूण कुमार, डाॅ कुमार शेष, डाॅ संजीव कुमार व महेश प्रसाद ने सभी बच्चों का समुचित इलाज किया।

swatva

श्याम कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here