Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

अब मुजफ्फरपुर फोरेंसिक लैब में ही होगी बैलिस्टिक जांच

मुजफ्फरपुर : बम निरोध और बैलेस्टिक जांच के लिए अब पटना से टीम के आने का इंतजार मुजफ्फरपुर पुलिस को नहीं करना होगा। मुजफ्फरपुर में ही इसकी व्यवस्था कर दी गई है। इसके लिए गन्नीपुर स्थित एफएसएल लैब को मुख्यालय ने 60 लाख रुपये का यंत्र मुहैया कराया है।
बैलेस्टिक बोरो स्कोप, बाइनाकूलर माइक्रो स्कोप, एनालाइटिकल डिजिटल बैलेंस किट, इनक्यूबेटर, डिसिकेटर,डिजिटल डेंसिटी मीटर, एक्सप्लोसिव किट, डिजिटल पीएच मीटर, वाटर प्यूरीफायर और यूवी लैम्प विद आई प्रोटेक्टर गूगल भी मुजफ्फरपुर एफएसएल को उपलब्ध कराए गए हैं। अब गन्नीपुर लैब में मुजफ्फरपुर जोन के 10 जिलों में बैलेस्टिक जांच की व्यवस्था की जाएगी। बम निरोधक दस्ते को भी लैब सहायता देगी। अब फायरिंग के बाद जब्त हथियार की भी मुजफ्फरपुर में ही बैलेस्टिक जांच की जाएगी। कई बार समय से जांच नहीं होने पर कई कांडों में सही रिपोर्ट भी नहीं मिल पा रही थी।
अजय पांडेय