पटना : राजद सुप्रीमो रेलवे टेंडर घोटाला मामले में जमानत मिलने के बावजूद जेल में ही बंद हैं। इससे उनकी राजनीतिक गतिविधियां फौरी तौर पर बाधित हैं। लोकसभा चुनाव की निकटता को देख्रते हुए लालू यादव ने अब अपने ट्वीटर हैंडल को हथियार बना लिया तथा ट्वीट करते हुए लिखा कि—’वह मुझको मुर्दा समझ रहा है। उसे कहो, मैं मरा नहीं हूँ’।
अभी ग़नीमत है सब्र मेरा
अभी लबालब भरा नहीं हूँ
वह मुझको मुर्दा समझ रहा है
उसे कहो मैं मरा नहीं हूँhttps://t.co/FZNbjgYTBj— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 21, 2019
मतलब स्पष्ट है कि यह ट्वीट लालू यादव का एक इशारा है जो उन्होंने अपने विरोधियों को लेकर किया है। अपने ट्वीट के साथ लालू यादव ने एक मैगज़ीन का कवर फोटो भी शेयर किया है, जिसपर उनकी तस्वीर के साथ लिखा है—एबसेंटी किंगमेकर? यानी राजद सुप्रीमो यह साफ करना चाह रहे हैं कि चाहे वे जेल में ही क्यों न हों, लेकिन किंगमेकर तो वही होंगे। मालूम हो कि जबसे यूपी में आखिलेश और मायावती ने माइनस कांग्रेस गठबंधन बना लिया, तभी से विपक्ष की एकता पर बड़ा प्रश्नचिह्न लग गया। इस सारे प्रकरण में अब राजद की भूमिका विपक्षी एकता में बड़ी हो गई है और कांग्रेस या किसी के लिए भी राजद को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। किंग नहीं तो किंगमेकर ही सही, कांग्रेस के लिए अब सीट शेयरिंग में राजद पर दबाव बनाना मुश्किल होगा।