जदयू के मंत्री खुर्शीद ने फिर उड़ाई मौलवियों की नींद? जय श्रीराम!

0

पटना : बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम ने आज जमकर ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया। हालांकि ऐसा करके वे एक नये विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। बेतिया में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंत्रीजी ने न सिर्फ ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया, बल्कि उन्होंने हिंदुओं के धार्मिक जुलूस में भी बढ़—चढ़ कर हिस्सा लिया। मौका था पश्चिम चंपारण ज़िले के मैनाटाण्ड के रामपुरवा गांव में एक नये मंदिर निर्माण एवं मूर्ति स्थापना समारोह का।

वहां 1100 कन्याओं ने अपने माथे पर कलश लेकर जुलूस निकाला था। राज्य के गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम ने उक्त अवसर पर कहा कि किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेना कोई विवाद का विषय नहीं है। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं। मैं मस्जिद से साथ—साथ मंदिर में भी माथा टेकता हूं। मैं जगत गुरु शंकराचार्य का शिष्य भी हूं। मैं रहीम के साथ राम को भी पूजता हूं। ज्ञात हो कि पछले दिनों इसी तरह का विवादास्पद बयान देने के कारण उन्हें मुल्लाओं से माफी मांगनी पड़ी थी। साथ ही तब उन्हें कई मुस्लिम संगठनों से अपनी गलती को माफ करने की गुजारिश भी करनी पड़ी थी। इमारत ए शरिया ने भी खुर्शीद की टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। उन्हें मुल्लाओं ने पुनः निकाह तक करवाने की सलाह दे दी थी।
रमाशंकर

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here