Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

एनडीए से डरा विपक्ष, ममता ने वंशवादियों का किया जुटान : नित्यानंद

पटना : बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई में जुटे विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला। रैली को लेकर सुश्री ममता बनर्जी को उन्होंने भानुमति की उपाधि देते हुए कटाक्ष किया—”कही का ईंट, कहीं का रोड़ा। भानुमति ने कुनबा जोड़ा”। ये बेमेल लोगों का जमावड़ा है जिसे सुश्री ममता बनर्जी ने एक मंच पर जुटाकर सिर्फ फोटो खिंचाने का काम किया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोलकाता की इस रैली में सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया गया। जनता की गाढ़ी कमाई के करोडों रुपये खर्च किए गए और सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल किया गया। पश्चिम बंगाल की जनता आगामी चुनाव में एक-एक पैसे और राज्य में फैले तृणमूल के कुशासन व आतंक का हिसाब ममता बनर्जी से जरुर लेगी। ममता बनर्जी को यह जवाब देना चाहिए कि भाजपा की रैली पर सवाल उठाने वाली मुख्यमंत्री तृणमूल की रैली में अपने सभी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग इतने गर्व के साथ कैसे कर सकती हैं?

श्री राय ने कहा कि कोलकाता की रैली में जुटे दलों की खासियत है कि ये सभी नीजी, पारिवारिक, वंशवादी और भ्रष्ट लोगों की एकजुटता स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह कि इसी दिन तेजस्वी यादव के आईआरसीटीसी घोटाले की दिल्ली में सुनवाई है, जिसके बाद वे सीधे कोलकाता की रैली में भाग लेने गए।

बिहार भाजपा अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि कोलकाता की रैली में जुटे नेता फ्यूज्ड बल्ब की तरह हैं जिसको जुटा लेने से रौशनी नहीं होगी, बल्कि भविष्य अंधकारमय ही होगा। 2019 के आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार, बंगाल, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में महागठबंधन दलों का सूपड़ा साफ हो जायगा। एनडीए की प्रचंड बहुमत से जीत होगी और नरेंद्र मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।

गरेड़ी अधिकार सम्मेलन में जुटे भाजपा के दिग्गज

उधर बिहार पाल (गरेड़ी) विकास संघ के तत्वावधान में आयोजित गरेड़ी अधिकार सम्मेलन में बिहार भाजपा के कई दिग्गज नेता जुटे। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नित्यानंद राय के अलावा बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय एवं कृषि मंत्री श्री प्रेम कुमार ने शिरकत की।