विराधियों के झांसे में आयेंगे तो करना पड़ेगा पश्चाताप : विधायक मुजाहिद

0

किशनगंज : कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने शुक्रवार को कहा कि किशनगंज का विकास एवं भ्रष्टाचार मुक्त बिहार ही एनडीए का 2019 के लिए चुनावी मुद्दा होगा। वे किशनगंज प्रखंड अंतर्गत बेलवा पंचायत में एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जन आवाम से अपील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यहां के ग्राम-टोलों का विकास तेजी से हमारी सरकार के दौरान हो रहा है, अगर इसके बाद भी यहां के लोग विरोधियों का साथ देंगे तो आने वाले समय में कर्नाटक, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की तरह यहां के भी लोगों को पश्चाताप करना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में विधायक श्री आलम द्वारा लगभग 6 करोड़ की लागत से कुल 9 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रकार बेलवा पंचायत के सभी गांवों/ टोलों/ बसावटों को बारहमासी पक्की सड़कों से इस वर्ष जोड़ दिया जायेगा। शिलान्यास समारोह में बेलवा पंचायत के मुखिया फखरे आलम, सरपंच पजीरूद्दीन, खाजा एकरामुल हक, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मो. सुफयान, पनासी मुखिया राॅकी, उप मुखिया नौशाद आलम, वार्ड सदस्य मोफीज, एकबाल, साकीर आलम, समीरूद्दीन, इब्राहीम, सनाउल्लाह, मुबारक आलम, सज्जाद आलम, शमशाद आलम, मिनहाज आलम, संजर आलम, गोली व अन्य प्रमुख नेताओं की भागीदारी देखी गई।
(सुबोध)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here