नवादा : नवादा जिलांतर्गत पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दवा दुकानों का आज औषधि निरीक्षक संजीव कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धमौल के 9 दुकानों की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने ग्राहकों को जागरूक करते हुए पक्के बिल पर दवा लेने की अपील की। तदुपरांत उन्होंने प्रखंड के मुख्य बाजार में कई दवा दुकानों की जांच की। उन्होंने प्रसाद मेडिकल एजेंसी में ग्राहकों को जागरूक करते हुए बताया कि पक्का बिल ही असली दवा की पहचान है। बिल लेने से पहले यह सुनिश्चित हो लें की बिल पर जो बैच नंबर एवं कंपनी का नाम दिया गया है वह मेल खाता है कि नहीं। यदि मेल नहीं खाए तो समझ लेना है कि दवा दुकानदार द्वारा गलत बिल प्रदान किया गया है। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में ग्राहकों को जागरूक किया गया। बता दें इसके पूर्व जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गयी जांच में अनियमितता पाये जाने पर 61 दुकानों के अनुज्ञापत्र को निलम्बित किया जा चुका है ।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity