अरवल : जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक आज अरवल जदयू कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रविंद्र चंद्रवंशी ने की। बैठक में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति प्रसाद, जदयू जिला अध्यक्ष दयानंद सिंह ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाई जाएगी। इसमें जिला से अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं को तत्परता पूर्वक कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गरीबों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे इस समाज के लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कर सभी घर को खुशहाल करने का कार्य किया है। जदयू जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए आह्वान किया। बैठक में साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा, रंजन रजवार, कामेश्वर सिंह, सद्दाम हुसैन, सतीश कुमार चंद्रवंशी, मनिधर चंद्रवंशी, रवि कुमार, चिंटू कुमार, नरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, अवधेश कुमार के अलावे अन्य लोग शामिल थे।
राहुल हिमांशु
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity