गांव तक पहुचाएं एससी/एसटी योजनाएं, जगरूकता भी जरूरी

0

नवादा : गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर पंचायत के भवनपुर गांव में राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार सह दलित आर्थिक अधिकार आंदोलन के तत्वाधान में हमारा पंचायत—हमारा रोजगार तथा हमारा पंचायत अधिकार के तहत एससी/एसटी महिलाओं एवं पुरुषों के बीच स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम द्वारा प्रायोजित किया गया था। शिविर का आयोजन भवनपुर पंचायत के मुखिया रामविलास राम की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर अजाविनि विभाग के क्षेत्रीय संगठक चंद्रदीप राम ने बताया कि इस विभाग के द्वारा अनुसूचित जाति के सदस्य जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन बसर कर रहे हैं, वैसे परिवारों को अजाविनि नवादा द्वारा स्वरोजगार के लिए दस हजार सब्सिडी के साथ बैंक के माध्यम से ऋण देने का प्रावधान है। इसे लेकर अपने मन मुताबिक स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी कागजात जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बीपीएल सूची या गरीबी रेखा का प्रमाण के साथ तीन फ़ोटो ऋण लेने हेतु आवशकता होती। इच्छुक व्यक्ति सीधा विभाग जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के राज्य समन्वयक धर्मदेव पासवान ने कहा कि सरकार की विशेष योजना को विशेष तरीके से गांव-गांव जाकर समझाना होगा। लगातार इसकी फॉलो-अप के साथ मॉनिटरिंग करनी होगी। तभी कुछ उपलब्धी निकाल पाएगी। शिविर में दर्जनों महिला/पुरूषों ने आवेदन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here