खसरा रूबेला टीकाकरण का डीएम ने किया शुभारंभ

0

छपरा : सारण जिला स्कूल परिसर में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का उद्घाटन फीता काटते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की। 15 वर्ष तक के बच्चों का प्रतिरक्षण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने रुबेला बीमारी से बचने का समुचित उपाय करने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिले में साढे 14 लाख बच्चों को प्रतिरक्षित करना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाध्यापक को आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया गया है। इस अवसर पर प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 9 महीने से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। जबकि इस अवसर पर क्षेत्रीय अवर निर्देशक अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ रंजीत एस कुमार, एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीडीसी, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here